भागलपुर, जनवरी 19 -- ठाकुरगंज, निज संवाददादता। सोमवार की शाम 2 बजे किशनगंज जिले के सुखानी थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर गंभीरगढ़ में दो वाहनों की भीषण टक्कर होने से आग लग गई, आग लगने से दोनों ट्रक के चालक सहित तीन लोग जिंदा जल गये। एक मृतक चालक धर्मेंद्र सिंह (45), बाबू टोला, बेतिया के रहने वाले थे। जबकि दूसरा व तीसरा मृतक चालक के नाम का पता नहीं लग सका है। एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार ने बताया कि गंभीरगढ़ में दो वाहनों की टक्कर में आग लगने से दोनों वाहन के चालक सहित तीन लोगों की जलकर मौत हो गई है। एसडीपीओ ने बताया कि वाहनों में लगी आग को बुझा लिया गया है। वहीं इस दौरान एनएच 327 ई पर वनवे दो घंटा वाहनों का लंबा जाम लग गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगहा से चावल लोडकर आ रही ट्रक के क्लीनर शाहिद (20) पिता मोहम्मदलीम मियां, बाबू टोला बेतिया ने बत...