भागलपुर, जनवरी 28 -- पोठिया निज संवाददाता। किशनगंज न्यायलय यू एस 376 /34/आईपीसी 83 के दो वारंटियों को छतरगाछ पुलिस पिकेट प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने मंगलवार रात को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई के लिए जुट गई।दरअसल पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छतरगाछ पंचायत अंतर्गत अठियाबाड़ी निवासी मंजू पोरिया पिता मंगल पोरिया तथा इसी थाना क्षेत्र के कोल्था पंचायत के सतमेढी गांव निवासी संजीला मुर्मू,पिता माताल मुर्मू पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था। दोनो पर कुर्की जप्ती वारंट न्यालय से जारी किया गया था। उक्त बातों की पुष्टि करते हुए, छतरगाछ पुलिस पिकेट प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया दोनो वारंटी इससे पहले इसी कांड के तहत छह माह जेल भी रह चुका था,जो जमानत पर था। लेकिन पिछले कई वर्षो से न्यायलय में हाजरी नहीं देने की वजह से दोनो पर कुर्क वारंट जारी था। इसी कड़...