भागलपुर, फरवरी 1 -- किशगनंज, संवाददाता। शनिवार को वित्तमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट को माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने देश के विकास वाला बजट बताते हुए कहा कि देश की आम बजट में देश के आम नागरिक, गरीब, किसान, महिला, युवा, छात्र-छात्रा सहित सभी का ध्यान रखा गया है। बजट में बिहार को बहुत कुछ मोदी सरकार ने दिया है। माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने कहा कि बजट में बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। मखाना की खेती सर जुड़े लोगों को एफपीओ के रूप में संगठित किया जाएगा। बिहार में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई। बिहार में 3 नये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खुल...