भागलपुर, जुलाई 28 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर से सावन के इस पवित्र महीने में कांवरियों के जत्था का बाबाधाम (देवघर) जाने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को विशनपुर से श्रद्धालुओं का जत्था बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हुआ। युवा उद्यमी सह श्रद्धालु जयंत जैन उर्फ जीतू जैन ने बताया कि देवघर जा रहे सभी लोग सुलतानगंज स्थित गंगा नदी में स्नान कर पवित्र गंगा जल लेकर 107 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर देवघर पहुंचे जहां बाबा वैद्यनाथ पर जलाभिषेक करेंगे। देवघर जाने वालों में गोपाल अग्रवाल, बिक्की गर्ग, पिकेश गर्ग, पीयूष सिंघल, गौरव मित्तल, मोनू गोयल, रवि अग्रवाल, राहुल अग्रवाल शामिल हैं। सभी श्रद्धालु कानकी स्थित प्रसिद्ध श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी के मंदिर में दर्शन किये उसके बाद देवघर के लिए रवाना हो गये। ...