भागलपुर, नवम्बर 1 -- किशनगंज । एक संवाददाता देवउठनी एकादशी के अवसर पर शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार को लक्ष्मी नारायण भगवान का भव्य दरबार सजाया गया था। इसके पहले पूजा अर्चना एवं श्रृंगार किया गया। इसके बाद भगवान के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। एक सुबह से मंदिर में दर्शन एवं पूजन के लिए भक्तो की भीड़ जुटने लगी थी और देर शाम तक दर्शन के लिए भक्तों के पहुँचने का सिलसिला जारी रहा। भगवान लक्ष्मी नारायण का श्रृंगार काफ़ी आकर्षक लग रहा था। पूजा अर्चना एवं श्रृंगार लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुरोहित पंडित सूरजभान उपाध्याय के द्वारा किया गया था। पंडित सूरजभान उपाध्याय ने कहा कि भगवान का दर्शन का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि पूरे कार्तिक मास में कार्तिक महात्म की कथा का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया था, जो कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगा। कार्त...