भागलपुर, अगस्त 6 -- किशनगंज। संवाददाता दुष्कर्म के मामले में महिला थाने की पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी युवक को खगड़िया से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध एक माह पूर्व दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया था। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की युवती ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुटी हुई थी। कार्रवाई को लेकर एसपी सागर कुमार के निर्देश पर महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था। गिरफ्तारी को लेकर टीम को खगड़िया भेजा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...