भागलपुर, अगस्त 5 -- किशनगंज, संवाददाता। कोचाधामन थाना क्षेत्र से दुष्कर्म के आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने सोमवार की शाम को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर 3 अगस्त को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने महिला थाना में 3 अगस्त को दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है की विशनपुर थाना क्षेत्र निवासी ने रात्रि लगभग 08:00 बजे पीड़िता के घर के पास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में ले जाकर जबरन बलात्कार किया। महिला थाना, किशनगंज में कांड संख्या 65/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376AB, 341, 323, 406, 506, 34 एवं पॉक्सो अधिनियम की धारा 4 व 6 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...