भागलपुर, अगस्त 16 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में इन दिनों मवेशियों के बीच एलएमपी(लिम्पी ) रोग तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी की चपेट में आने से कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों से पशुपालक काफी परेशान हैं।ग्रामीणों का कहना है कि वेटनरी विभाग की ओर से अब तक सही तरीके से टीकाकरण (वैक्सीनेशन) नहीं किया गया है। इस कारण रोग फैलता जा रहा है।मंगुरा के पूर्व समिति सदस्य कलागाछ निवासी पशुपालक जाहिदुर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया की लिम्पी बिमारी के कारण उनके गांव सहित आसपास के पशुपालकों के पशुओं की लगातार मृत्यु हो रही है।विभाग उदासीन है और पशुपालकों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। सरकार द्वारा वैक्सिन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन पशुओं को वेक्सिनेशन नहीं कराया जाता है ।पशुपालकों का कहना है कि यदि व...