भागलपुर, दिसम्बर 20 -- पोठिया। निज संवाददाता शुक्रवार को पोठिया के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच खरखरी के अधीनस्थ कार्यरत सीएसपी रवि कुमार चौधरी व अशोक कुमार दास व मो.तारिक अनवर सीएसपी को उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर पूर्णिया में सम्मानित किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा खरखरी रायपुर के रोहित कुमार ने बताया की ब्रांच के तीन सीएसपी रवि कुमार चौधरी,मो. तारिक अनवर व अशोक कुमार दास को इनके द्वारा सीएसपी से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत ब्रांच से मिले लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति करने को लेकर तीनो सीएसपी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...