भागलपुर, मार्च 18 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत पुरन्दरपुर स्थित लक्ष्मी मंदिर परिसर में रविवार से जारी हरि नाम संकीर्तन मंगलवार को समाप्त हो गया। हरिनाम संकीर्तन के शुरू होने से पहले गांव की 201 महिलाओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जो पुरन्दरपुर लक्ष्मी मंदिर से पुरन्दरपुर गांव होते हुए बारोंघारिया महानंदा घाट पहुंची। जहां महानंदा नदी के पवित्र जल को कलश में ले जा कर मंदिर परिसर पहुंची। पंडित पीतांबर झा ने कलश के जल से मंदिर परिसर तथा अनुष्ठान स्थल का शुद्धिकरण किया। तत्पश्चात पंडित पीतांबर झा ने हरिनाम संकीर्तन के 72 घंटा का संकल्प अनुष्ठान प्रारंभ किया। कीर्तन कमिटी के नीरज दास, मनोहर दास, बाबुल दास,कृष्णा दास, प्रेम लाल सिंह, दीप नारायण सिंह आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी ...