भागलपुर, जनवरी 24 -- ठाकुरगंज। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शनिवार को गलगलिया पुलिस एवं एसएसबी 41वीं बटालियन के भातगांव व नेमुगुरी कैंप के जवानों द्वारा उच्च विद्यालय गलगलिया के छात्र-छात्राओं के साथ भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली नेपाल बॉर्डर स्थित भातगांव से प्रारंभ होकर पवन चौक, रेल गेट, गलगलिया बाजार होते हुए उच्च विद्यालय के मैदान में आकर सम्पन्न हुई। तिरंगा रैली के माध्यम से गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील के साथ-साथ सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति का संदेश दिया गया। रैली के दौरान अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया...