भागलपुर, सितम्बर 20 -- शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पानासी पंचायत में एक डेढ़ वर्षीय बालक खेलने के दौरान गौरदिघी तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृत बालक की पहचान शिवा तिवारी के रूप में हुई है। यह शनिवार दोपहर तकरीबन दो बजे की यह घटना बताई जा रही है। शिवा तिवारी खेलते खेलते तालाब के पास चला गया,और डूबकर लापता हो गया। जब परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो गांव के कुछ बच्चों ने तालाब की ओर जाने की बात कही। जब ग्रामीणों ओर परिजनों ने तालाब में खोजबीन शुरू की तो बालक को मृत अवस्था में पाया गया। देखते ही देखते घटना स्थल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मृतक बालक की मां फूल कुमारी सहित परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय सरपंच मो. गुलाम खालिद, व घटना की जायजा लेने पहुंचे अंचल हल्का कर्मचारी मो. इ...