भागलपुर, अक्टूबर 21 -- पौआखाली, एक संवाददाता। सोमवार को पौआखाली थाना क्षेत्र के डुमरिया ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 04 स्थित पांचगाछी गांव में एक ही परिवार की दो चचेरी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना परिवार द्वारा निर्मित निजी तालाब में हुई। मृतक बच्चियों की पहचान निखत जहां (13) पिता मो. अख्तर हुसैन, और सुमैय्या परवीन (11) पिता मो. तारिक अनवर के रूप में हुई है। जिससे पूरे परिवार और इलाके में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार दोनों बहनें तालाब किनारे खेलने गई थी, इसी दौरान दोनों बहने तालाब के अंदर चली गई, गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों बहनें पानी में डूब गई। जब तक लोग दोनों बहनों को बचाने आते तक तक दोनों बहनों की मौत हो गई थी। घर के लोगों को भी काफी देर तक दोनों बहनों के घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई...