भागलपुर, फरवरी 19 -- दिघलबैंक।एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार के देर शाम तस्करी के नियत से मोटरसाईकिल पर लादकर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 14 बोरी खाद सहित एक व्यक्ति को तस्करी के आरोप में पकड़ा है।इस दौरान जवानों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल को भी जब्त कर लिया गया है।यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की जी कंपनी पलसा के पिलटोला बीओपी के जवानों द्वारा मंगलवार कि देर शाम करीब पौने नौ बजे बॉर्डर पीलर संख्या 136/03 के समीप सीमा से केवल 20 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र के चट्टान टोला के पास से की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को संध्या के समय पीलटोला बीओपी के एएसआई/जीडी यशपाल सिंह एवं अन्य जवान जब सीमा पर गश्ती दे रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जो अपनी मोटरसाइकिलों पर खाद कि बोरियो...