भागलपुर, अगस्त 4 -- पोठिया। निज संवाददाता इस्लामपुर-ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी सड़क स्थित शेखपुरा डोंक पुल पर दोनो किनारों में खुला रहने तथा सड़क पर गड्ढा बनने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। दरअसल ठाकुरगंज-इस्लामपुर सड़क पर इन दिनों चौड़ीकरण कार्य हो रहा है। साथ ही शेखपुरा स्थित डोंक पुल का डबल लेन निर्माण कार्य भी पिछले दो वर्षो से जारी है। पुल के दोनो किनारों पर एप्रोच नहीं रहने से सड़क से आवाजाही हो रही वाहन चालकों में यदि सावधानी हटी तो बड़ी दुर्घटना होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। वही दूसरी ओर पुल पर प्रवेश होने से पहले सड़क पर भी बड़ा-बड़ा गढ्ढा है, जहां बरसाती पानी का जमाव है। ऐसे में यदि तेज रफ्तार वाहन सड़क से गुजरती है तो भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। संजय कुमार, एई पुल निर्माण विभाग ने बताया की शीघ्र ही सड़क पर बने गड्ढों को भर...