भागलपुर, जून 21 -- पोठिया । निज संवाददाता शनिवार को डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय (डीकेएसी), अर्राबाड़ी में शनिवार को डीन-सह-प्राचार्य डॉ. के. सत्यनारायण के कुशल मार्गदर्शन में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. सत्यनारायण ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिन्होंने हमारे साथ योग का अभ्यास करके छात्रों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। समारोह की शुरुआत सुबह-सुबह हमारे कॉलेज के ही प्रशिक्षित प्रशिक्षकों, डॉ. देवेंद्र मंडल सहायक प्राध्यापक और 2023-24 बैच के यूजी छात्र विद्यानंद राम के नेतृत्व में योग सत्र के साथ हुई, जहां उन्होंने विभिन्न आसन, प्राणायाम और ध्यान तकनीकें सिखाईं। योग सत्र के दौरान छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें इस वर्ष की थी...