भागलपुर, दिसम्बर 13 -- किशनगंज । संवाददाता आईएमए की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम को रूईधासा स्थित डॉक्टर ऐ के सिन्हा के नर्सिंग होम में डॉक्टर ऐ के सिन्हा,डॉक्टर जकी अतहर व डॉक्टर सुब्रत प्रसाद की मौजूदगी में आईएमए किशनगंज ब्रांच के सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई।नई कार्यकारिणी में डॉक्टर एमएम हैदर को अध्यक्ष, डॉक्टर सुब्रत प्रसाद को उपाध्यक्ष,डॉक्टर अशोक प्रसाद को सचिव,डॉक्टर एम एल जैन व डॉक्टर एसएल रामदास को संरक्षक मनोनीत किया गया है।इसके अलावा डॉक्टर अमित कुमार,डॉक्टर श्रेष्ठ शंकर को प्रदेश कार्य समिति में, डॉक्टर उर्मिला कुमारी व डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार को केंद्रीय कार्यसमिति में शामिल किया गया है।डॉक्टर वंदना कुमारी,डॉक्टर आरिफ हुसैन को सह सचिव,डॉक्टर डॉक्टर कुमार शैलेन्द्र को...