जमुई, मार्च 1 -- दिघलबैंक। निज संवाददाता मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान उपस्थित बच्चों को शिक्षकों द्वारा अगलगी एवं भूकंप से होने वाले खतरों एवं बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में फोकल शिक्षक राजेश कुमार गणेश ने फायर सेफ्टी की जानकारी दी एवं डेमो दिखाकर बच्चों को आग बुझाने का सही तरीका समझाया। चेतना सत्र में उपस्थित बच्चों को समझाते हुए फोकल शिक्षक ने बताया कि कभी भी अगर कहीं पर अचानक से आग लग जाय तो सबसे पहले आग का ऑक्सीजन से संपर्क को रोकना जरुरी है। उन्होंने बच्चों के सामने डेमो करके भी दिखाया कि किस प्रकार से आग का संपर्क आक्सीजन से तोड़कर आग को बुझाया जा सकता है। यही नहीं आग को फैलने से रोकने के लिए ज्वलनशील पदार्थों का आग से संपर्क...