भागलपुर, जून 17 -- किशनगंज, एक संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल किशनगंज के निदेशक आसिफ इकबाल एवं प्राचार्या फरहीन इकबाल को ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्राइवेट स्कूल्स चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिलीगुड़ी में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिल्ली पब्लिक स्कूल किशनगंज ने गौरव का एक और अध्याय जोड़ा। इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आसिफ इकबाल को शिक्षा जगत में उनके दूरदर्शी नेतृत्व, नवाचारपूर्ण सोच और समाज के प्रति उनके समर्पण के लिए ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी मंच पर विद्यालय की प्राचार्या फरहीन इकबाल को भी उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन, बच्चों की सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों और संस्थान के सतत उत्थान में उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल...