भागलपुर, अक्टूबर 18 -- पोठिया। निज संवाददाता कटिहार-आलुवाबाड़ी-सिलीगुड़ी रेलखंड पर पोठिया रेल फाटक से पहले पौआखाली गांव के समीप शनिवार की सुबह ट्रैन की चपेट में आने से एक तीस वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त बुधरा पंचायत के पौआखाली गांव निवासी कुरानु (30 ) पिता जाहिद के रूप की गई है। बताया जा रहा है कि कुरानु शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे घर से निकल कर तथा रेल ट्रैक पारकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह ट्रैन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। इधर कुछ लोग इस रास्ते से जा रहे थे तो युवक का शव रेल ट्रैक पर देखते ही यह खबर आसपास के लोगो को मालूम हुई। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मृतक कुरानु का विवाह तीन दिन पहले ही बंगाल के गवालपोखर थाना क्षेत्र के अमलझाड़ी गांव में हुई थी। पीड़ित परिजनों ने बताया...