भागलपुर, मार्च 7 -- किशनगंज, संवाददाता। विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल व सामान चोरी करने के आरोप में आरपीएफ ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है।दोनों युवकों को किशनगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में 22 वर्षीय रबी रॉय और 27 वर्षीय करण पासवान शामिल हैं। आरपीएफ के अनुसार दोनों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। आरपीएफ ने 7 मार्च को दोनों को गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को एसीजेएम रेलवे कटिहार के न्यायालय में पेश किया गया है।आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी के द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे हैं लोगों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...