भागलपुर, जनवरी 25 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता । टेढ़ागाछ प्रखंड के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 52 बहादुरगंज विधानसभा सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार को बिहार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया में किए गए नवाचार, प्रभावी प्रबंधन और उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय 'बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे । प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता बढ़ाने, निष्पक्ष एवं पारदर्शी विधानसभा चुनाव संपन्न कराने तथा मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए अजय कुमार द्वारा किए गए प्रयासों को राज्य स्तर पर सराहा गया है।विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं और दूरदराज के क्षेत्रों के मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए गए जागरूकता अभियानों को क...