भागलपुर, दिसम्बर 11 -- किशनगंज. संवाददाता। गांव-पंचायत स्तर पर पशु स्वास्थ्य शिविर लगने से पशुपालकों को सुविधा मिल रही है। पशुपालकों को बड़े पशुओं का इलाज कराने में आसानी होती है। जीविका तथा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के संयुक्त प्रयास से पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के दलवा हाट में, गुरुवार को पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा ने बताया कि शिविर में लाये गये पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया. उन्होंने बताया कि आने वाले दिन में ठाकुरगंज, टेढ़ागाछ, कोचाधामन प्रखंड में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सदर, दिघलबैंक, बहादुरगंज प्रखंड में शिवर का आयोजन किया जा चुका है। शिविर में विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों द्वारा, पशुओं में बाँझपन संबंधी रोगों का भी इलाज किया गया. साथ ही प...