भागलपुर, फरवरी 26 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 4 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा इस दिवस पर जिले के को 1 से 19 आयु वर्ग के दस लाख से अधिक बच्चों को अल्बेंडाजोल गोली निःशुल्क खिलाई जाएगी।सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि बच्चों में कृमि के संक्रमण से विभिन्न तरह की परेशानियाँ हो सकती हैं , जैसे शारीरिक वृद्धि में रुकावट, कमजोरी, भूख एवं एकाग्रता में कमी, खून की कमी (एनीया), थकान आदि । इन सभी परेशानियों को कृमि नियंत्रण की दवाई अल्बेण्डाजोल खिलाकर ठीक किया जा सकता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह एक सुरक्षित दवा है। कहा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 4 मार्च को जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित 1 से 19 वर्ष के बच्चों को दवाई खिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को मॉप-अप राउंड मे...