भागलपुर, अगस्त 5 -- किशनगंज। जिले के किसानों को जल्द ही किसानी वाली सरकारी पहचान मिलेगी। इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर जिला कृषि विभाग द्वारा फार्मर आईडी बनाने का कार्य किया जा रहा है।हालांकि विभागीय साइट में तकनीक दिक्कत के वजह से बितर सप्ताह से फार्मर आईडी बनाने का कार्य बंद है। सर्वर सामान्य रूप से कार्य करने पर किसानों का आईडी बनाने का कार्य चालू हो जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी का पहले आईडी बनाया जा रहा है उसके बाद अन्य योजनाओं के लाभुक किसानों का फार्मर आईडी बनाया जाएगा। उक्त बातें जिला कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने कही उन्होंने बताया कि किसानों का पहचान के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी के अलावा रैयती और गैर रैयती किसानों का डिजिटल आईडी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्...