भागलपुर, नवम्बर 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज जिले की चारों विधानसभा सीटों किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज और ठाकुरगंज के कुल 35 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होने जा रहा है। मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति परिसर में सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) की गिनती की जाएगी, जिसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की मतगणना शुरू होगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेबल और राउंड तय किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक प्रारंभिक रुझान सामने आने लगेंगे, जिससे यह अंदाजा लगाना आसान होगा कि किस प्रत्याशी को जनता का समर्थन मिल रहा है। प्रशासन ने मतगणना केंद्र पर तीन-स्तर...