भागलपुर, अगस्त 6 -- किशनगंज. संवाददाता शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना व जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता शहर के खगड़ा स्थित स्टेडियम में 10 से 13 अगस्त तक होगी. यह निर्णय जिलाधिकारी विशाल राज (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में लिया गया. किशनगंज जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 10 से 13 अगस्त तक दोनों आयु वर्ग के बालक संवर्ग की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा. सभी खेलों और स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. प्रतियोगिता में मेडल तथा टीम गेम में ट्राफी के साथ प्रथम स्थान आने वाले खिलाड़ी को 2,500 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1,500 रुपये तथा तृतीय स्थान आने...