भागलपुर, सितम्बर 15 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन सुदृढ़ करने हेतु संक्षिप्त बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निम्नलिखित बिंदुओं पर संक्षिप्त रूप से चर्चा एवं निर्देश दिए गए:- कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण की स्थिति, संचिकाओं के निर्गमन एवं प्रस्तुतीकरण की प्रगति, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा, नीलाम पत्रवाद, माननीय न्यायालय वाद, आपदा राहत, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत एवं अनुशासनात्मक कार्रवाइयों की प्रगति, सूचना क...