भागलपुर, जून 1 -- किशनगंज। संवाददाता रविवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में उनके सभागार में जिला शतरंज संघ की वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में डीएम ने शतरंज संघ की 29 वर्षों की उपलब्धियां की सराहना करते हुए इसे अत्यंत प्रशंसनीय करार दिया। सर्वप्रथम संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, धनंजय जायसवाल, ए कविता जूलियाना, वरीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल,उदय शंकर दुबे, मोहम्मद कलीमुद्दीन एवं डॉक्टर एम आलम ने डीएम साहब को बुके प्रदान कर स्वागत किया। सभा के दौरान महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने पिछले वित्तीय वर्ष के 33 पन्नों का आय-व्यय का ऑडिटेड लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सभा द्वारा सर्व सम्मति से स्वीकृति दी गई। सभा में उत्कृष्ट खिलाड़ियों,संघ के पदाधिकारियों,प्रायोजकों, विद्यालय एवं ...