भागलपुर, अगस्त 2 -- किशगनंज। संवाददाता किशनगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष अशराफुल हक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदस्यों द्वारा लिया गया था। इसे लेकर शनिवार को जिला परिषद कार्यालय के सभागार में डीडीसी स्पर्श गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में अधिक मत पड़े है और प्रस्ताव पारित हुआ है। जिसमें कुल 18 सदस्यों में से 10 सदस्यों ने अपना समर्थन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिया है। इसके बाद अब आगे की प्रक्रिया की जाएगी। डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद सभागार में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में ज्यादा मत पड़े है और प्रस्ताव पारित हुआ है। अब आगे की प्रक्रिया होगी। जिला परिषद उपाध्यक्ष के पद के लिए चुनाव होगा। इसके ...