भागलपुर, मई 31 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में खरीफ महाभियान कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम वर्ष 2025 का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ग्राम पंचायतों से सैकड़ों किसान पहुँचे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि सहायक निर्देशक मो.मिराज आलम ने की। विशेषज्ञों ने किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत किस्मों शंकर धान बीज वितरण कार्यक्रम जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से फसलों की सुरक्षा के उपायों पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था। सभी उपस्थित किसान भाइयों ने प्रशिक्षण को उपयोगी ब...