भागलपुर, दिसम्बर 20 -- पौआखाली। एक संवाददाता नगर पंचायत पौआखाली से रसिया होकर 327 ई तक जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। करीब वर्ष 2009-2010 में तकरीबन 5 करोड़ की लागत से बनी ये प्रधानमंत्री सड़क आज बदहाल स्थिति में है। यह सड़क पौआखाली नगर पंचायत से लेकर पैक्पारा, रसिया,सबोडांगी, से 327 ई सड़क तक जोड़ता है प्रधानमंत्री सड़क पर पीचिंग का नामोनिशान मिट चुका है। सड़क इतनी बदहाल स्थिति है कि सड़क पर गिट्टी, निकल गया है जो की किसी भी घटना का कारण बन सकता है। मोटरसाइकिल, साइकिल, आए दिन इस सड़क पर गिरते रहते हैं, तेज रफ्तार के मोटरसाइकिल से, गिट्टी छिटकने से पैदल राहगीर घायल भी होते हैं। वहीं बताते चले कि पूर्व र्जिला पार्षद प्रतिनिधि धनपति सिंह ने बताया कि रोड का टेंडर हो चुका है पर कार्य में काफी धीमापन है जिस कारण से लोगों को आने जान...