भागलपुर, अप्रैल 19 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के जनता हाट में शनिवार को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ में एक चौपाल धरना का आयोजन किया गया।राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रमीज रेजा सोनू की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय धरना चौपाल कार्यक्रम में राजद के कई वरीय नेताओ ने शिरकत की। इस दौरान राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा, विधान पार्षद कारी सोएब,कोचाधामन विधायक मो इजहार अस्फी, बहादुगंज विधायक मो अंजार नईमी, जोकीहाट विधायक शाहनबाज आलम,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम, वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी,सहित राजद के कई अन्य वरीय नेताओ ने शिरकत की। इस दौरान वक्ताओं ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को पूरे तरह से गलत और असंवैधानिक बताते हुए सरकार से इस वक्फ बिल को वापस लेने व रद्द क...