भागलपुर, जुलाई 7 -- किशनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की किशनपुर दक्षिण पंचायत के चौहट्टा में एक सूने घर से अज्ञात चोरों ने नगदी समेत 30 हजार रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। घटना रविवार देर रात किशनपुर पंचायत वार्ड सात चौहट्टा गांव की है। चोरों ने घर के तीन बक्से का ताला तोड़ चोरी की फिर खाली बक्सा पीड़ित के घर से दो सौ मीटर दूर बांसवाड़ी में फेंककर फरार हो गए। सोमवार सुबह जब लोग टहलने को बाहर निकले तब जाकर उन्होंने पीड़ित महादेव कामत को इसकी जानकारी दी। इस बाबत पीड़ित महादेव कामत ने बताया कि चोरों ने सूने पड़े घर के तीन बक्से का ताला तोड़ 16 हजार रुपए नगदी समेत करीब 30 हजार रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घर के अन्य कमरों में परिवार के लोग सोए थे। जबकि वह मवेशी के साथ दरवाजे पर ही सोए थे। जानकारी मिलने के बाद घटना क...