भागलपुर, मई 17 -- टेढ़ागाछ । एक संवाददाता टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत शिव मंदिर चौक, सुहिया स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में एसडीआरएफ टीम की ओर से सुमन कुमार ने ग्रामीणों को बाढ़ तथा अन्य आपदाओं से बचाव के विभिन्न उपायों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय घबराने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही जरूरी सामानों की पहले से तैयारी, सुरक्षित स्थानों की पहचान और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने जैसे कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और बाढ़ के समय बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर अपनी जिज्ञासाएं भी व्यक...