भागलपुर, जून 23 -- किशनगंज।संवाददाता अम्बूवाची के अवसर पर रूईधासा स्थित महाकाल मंदिर के कपाट सोमवार को बंद हो गए।मंदिर का कपाट अगले चार दिनों तक बंद रहेगा। 25 जून तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।बुधवार की सुबह मंदिर का कपाट खुलेगा।मंदिर के पुरोहित साकेत सिन्हा व कमिटी के सत्यम चारूस्त ने बताया कि अम्बूवाची को लेकर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।तीन दिनों के बाद ही मंदिर का कपाट खुलेगा।बुधवार से मंदिर में पूजा शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...