भागलपुर, सितम्बर 10 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अन्तर्गत आवेदन की प्रक्रिया जारी है जिले में यह कार्यक्रम एक अभियान के अंतर्गत चालू है वर्तमान में यह 07 सितंबर से ग्रामीण क्षेत्र में फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू है तथा दिनांक 12 सितम्बर से शहरी क्षेत्र में चालू किया जायेगा। इस कार्यक्रम हेतु रोजगार संवाद वाहन भी प्रखण्ड में प्रचार प्रसार हेतु चलायी जा रही है इस योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग 65 हजार से अधिक आवेदन भरा जा चुका है। इसके तहत शुरुआत में 10 हजार महिलाओं के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे। बाद में आवश्यकतानुसार दो लाख अतिरिक्त सहायता दी जायेगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है अर्थात् इसमें किसी भी प्रकार की राशि क...