भागलपुर, नवम्बर 13 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। 70 फीसदी मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाले 55 कोचाधामन विधानसभा सीट पर इस बार एआईएमआईएम और राजद के बीच कड़ी और सीधी लड़ाई हुई है। कोचाधामन विधानसभा इस बार रिकॉर्ड 76 फीसद से अधिक मतदान हुआ है। बढ़ा मतदान प्रतिशत इस बार चुनाव परिणाम को काफी रोचक बना सकता है। कोचाधामन से राजद के प्रत्याशी मुजाहिद आलम और एमआईएमआईएम के प्रत्याशी सरवर आलम के बीच सीधी लड़ाई हुई है,हालांकि भाजपा की प्रत्याशी वीणा देवी ने भी काफी मेहनत कर अपने वोट को समेटने की पुरजोर कोशिश की है। मतदान की समाप्ति के बाद से ही कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न हाट बाजारों में राजनीति में रुचि रखने वाले लोग जीत हार का गणित बैठाने में लगे हुए हैं। हर उम्मीदवार के समर्थकों के जीत के अपने अपने दावे हैं। एक ओर जहां राजद को अपने कोर वोटर सहित बीजेपी के हिन्दू...