भागलपुर, नवम्बर 10 -- बिशनपुर। 55 कोचाधामन विधानसभा सीट के लिए मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी है। सोमवार को देर शाम तक पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान ने बताया कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 303 बूथ बनाए गए है। विस क्षेत्र के कुल 2 लाख 48 हजार 3सौ 84 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,जिसमें 1 लाख 33 हजार5 सौ 74 पुरुष वोटर,01 लाख 14 हजार 8 सौ तीन महिला तथा 07थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में कुल 30 पंचायत है, विस क्षेत्र के लिए कुल 303 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें कोचाधामन प्रखंड के 24 पंचायतों के लिए 236 तथा किशनगंज प्रखंड के 06 पंचायत के लिए 67 मतदान केंद्र बनाए गए है। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्...