भागलपुर, अगस्त 16 -- बिशनपुर। निज संवाददाता श्रीकृष्ण जन्म उत्सव का त्योहार जन्माष्टमी शनिवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास,उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं के द्वारा अपने अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव पूरे विधिवत रूप से धूम धाम के साथ मनाई गई। वहीं प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर बस्ती बस्ती के अम्बेडकर भवन के समीप स्थानीय युवाओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी धूम धाम से मनाया गया। स्थानीय नवयुवक संघ के सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, राहुल रजक,रोहित कुमार,अविनाश कुमार,अमन रजक, कलुआ रजक,विक्रम रजक,मोनू रजक सहित कई अन्य युवा लगे हुए है, आयोजन कमिटी के सदस्यों ने बताया कि स्थानीय युवाओं के द्वारा भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। रविवार को...