भागलपुर, जून 7 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। मुस्लिम समुदाय के लोगों के त्याग,बलिदान व समर्पण का त्योहार ईद उल अजहा शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विधिवत रूप से मनाया गया। शनिवार की सुबह निर्धारित समय पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज पूरे शिद्दत के साथ की गई,इस दौरान लोगों ने अपने घर परिवार व मुल्क में अमन शांति व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। लोगों ने अपने घरों में ईद उल अजहा की रस्म विधिवत रूप से अदा की। ईद उल अजहा को लेकर शनिवार को पुलिस तथा प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...