भागलपुर, नवम्बर 29 -- बिशनपुर। निज संवाददाता शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक,मध्य तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति तथा उनके क्रियाकलापों से अवगत कराया। इसी क्रम में प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय मोहनमारी में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव के साथ साथ स्कूल प्रबंधन से जुड़े सभी स्टाफ और पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने शिरकत की है। इस मौके पर सभी गार्जियन को स्कूल संचालन के नियम, सरकार की स्कूल स्तरीय कल्याणकारी योजना और बच्चों से जुड़ी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, वही स्कूल प्रबंधन के तरफ से नियमित बच्चों की उपस्थ...