भागलपुर, अगस्त 9 -- बिशनपुर। निज संवाददाता भाई-बहन के प्रेम व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षौल्लास उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। इस दौरान बहनों ने अपने भाई की कलाई पर रक्षा का धागा बांधा। बहनों से अपने भाई के माथे पर चंदन तिलक करते हुए मिठाई खिलाते हुए भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस दौरान बहन से अपने भाई की आरती उतारते हुए भाई के लम्बे आयु तथा समृद्ध जीवन की कमाना की। इस दौरान भाई ने अपने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए अपनी बहन को उपहार,नगद व कपड़े आदि उपहार स्वरूप दिया। रक्षाबंधन के मौके पर शनिवार को पूरे दिन लोग अपने बहन व भाई के घर आते जाते दिखे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...