भागलपुर, नवम्बर 21 -- पोठिया । एक संवाददाता पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ पंचायत के इंदरपुर गाँव में अर्राबाड़ी स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा 82वीं किसान संवाद एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शुक्रवार,को किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉ. महमूदा मलिक ने बताया कि शिविर का संचालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के निर्देशन में किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, उनकी समस्याओं को समझना और समाधान प्रदान करना है। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, निःशुल्क दवा वितरण, एवं आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी दी जाती है। शिविर में 81 पशुपालकों को परामर्श दिय...