भागलपुर, सितम्बर 26 -- पोठिया, निज संवाददाता। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के सौजन्य से शुक्रवार को 79 वीं किसान संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन भोटाथाना पंचायत के रहमतपुर गांव में किया गयाI कार्यक्रम के आयोजक डॉ. शिव वरण सिंह, व सहायक प्राध्यापक ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया जिसका उद्देश्य पशुपालकों के डोर टु डोर जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाना एवं पशुपालन से संबंधित समस्याओं से अवगत होकर उनके निराकरण का प्रयास करना थाI इस अवसर पर आयोजित पशुचिकित्सा शिविर में 117 पशुपालकों के 309 छोटे-बड़े पशुओं में कृमि की समस्या, चमड़े की समस्या, दुध उत्पादन में कमी, पाचन संबंधी समस्या सहित गर्भ की जांच, प्रजनन आदि से संबंधित समस्याओं का ...