भागलपुर, जून 9 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज नगर परिषद के द्वारा शहर को सुंदर ,स्वच्छ व जाम मुक्त बनाने की कवायद शुरू होने वाली है।शहर के कुछ स्थानों में लगातार हो रही जाम की समस्या के निपटारे के लिए नगर परिषद के द्वारा पहल शुरू की गई है।जाम की समस्या के निपटारे के लिए शहर में सात करोड़ रुपए की लागत से तीन अलग अलग पुल का निर्माण होगा।पहला ब्रिज माधव नगर सब्जी मंडी से पीलखाना रोड जाने वाली सड़क पर पहला ब्रिज बनेगा। रमजान नदी के समानांतर बनेगा पहला ब्रिज।यह ब्रिज करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बनेगा।इस ब्रिज का टेंडर प्रक्रिया में है।इस ब्रिज के बनने से पश्चिमपाली से मोतीबाग जाने वाले लोगों को सुविधा होगी।बाजार से पश्चिमपाली जाने वाले लोग भी पश्चिमपाली पीलखाना रोड माधव नगर सब्जी मंडी होकर जा सकेंगे।इन्हें रमजान ब्रिज जाने की आवश्यकता नहीं ह...