भागलपुर, फरवरी 4 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में जहांगीर आलम मेमोरियल न्यू ईयर चैलेंजर ट्रॉफी का छठा मैच मंगलवार को काव्यां एकादश खारूदह ठाकुरगंज और शानू एकादश ठाकुरगंज के बीच खेला गया। काव्या एकादश पहले टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना और शानू एकादश को बल्लेबाजी दिया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप मे खुशी ट्रेडर्स के संचालक संजीव साह और एन ए इ साइंस कोचिंग के निदेशक दानिश कैसर मौजूद रहें। जिन्हे क्लब के उपाध्यक्ष रोहित जायसवाल और सदस्य कुश साह ने माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पहली पारी मे शानू एकादश 10.5 ओवर मे मात्र 50 रन पर ऑल आउट हो गई । इनके बल्लेबाज मनु ग्रेवाल 18 रन और बल्लु 15 रन ही बना पाए। काव्या एकादश को बीस ओवर में 51 रन का लक्ष्य मिला। काव्यां एकादश के गेंदबाज ...