भागलपुर, अगस्त 8 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सावन माह में आस्था के साथ जलाशय में जलाभिषेक करने के लिए जिले के बहादुरगंज के मसन गांव से टेंपू पर सवार होकर बारसोई मखारिया धाम के लिए निकले कांवरियों का जत्था से भरा टेंपू पलटने से टेंपू पर सवार बच्चे सहित एक दर्जन कांवरिया घायल हो गया।घायल कांवरियों को आनन फानन इलाज के सदर अस्पताल लाया गया।घायल कांवरियों का सदर अस्पताल में इलाज जारी है।घटना शुक्रवार की है।प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह बहादुरगंज के मसन गांव से बारसोई मखारिया धाम के लिए निकले कांवरियों का जत्था भरा टेंपू अनियंत्रित होकर नटव पाड़ा के निकट सड़क किनारे पलट गई

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...