भागलपुर, जून 27 -- किशनगंज, संवाददाता। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज की अध्यक्षता में कार्मिक कोषांग की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में संपन्न हुई। बैठक में कार्मिक कोषांग से संबंधित अद्यतन गतिविधियों, कार्मिक डाटा संधारण, कार्मिक आवंटन तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति, डाटा संधारण एवं पंचायत उप निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि छूटे हुए सभी विद्यालयों एवं...