भागलपुर, मई 25 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित कलियागंज शिव मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्षो की तरह इस वर्ष भी ग्रामीणों की सहयोग से रविवार को तीन दिवसीय हरि नाम संकीर्तन शुरू हो गया है। हरि नाम संकीर्तन पंडित विजय झा द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरू किया गया। अष्टयाम प्रारंभ होने से पहले गांव की 108 महिलाओं ने अनुष्ठान परिसर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालु जय श्रीराम का नारा लगाती हुई कालियागंज दुर्गा मंदिर,हनुमान मंदिर तथा तैयबपुर काली मंदिरों का परिक्रमा करती हुई, महानंदा नदी घाट पहुंची। जहां महिला श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में महानंदा नदी का पवित्र जल भरा। इधर पंडित श्री झा ने अनुष्ठान स्थल तथा राधे कृष्ण भगवान की प्रतिमा का शुद्धिकरण कर 72 घंटे का संकल्प कर एक नाम की धुन...